Saturday, December 27, 2014

करारा है करारा है

करारा है करारा है 
जबर करारा है 
सबर करारा है 
करारा है करारा है 
अटल सा कच्‍छा, पहि‍न के बच्‍चा, नि‍कले जब बाजार 
लास्‍टि‍क ढीली, पैंट भी गीली, सबने ली उतार...
कि
उतार के मारा है
करारा है करारा है
सब सारारारारा है
बहुतै करारा है
हर हर गंगे, हो गए नंगे, हंसे दांत चि‍यार
सत्‍तर लोगन से अब तो ये रोज खा रहे मार
फि‍र भी..
लुटाएं देस सारा है
करारा है करारा है
तब भी..
जंगल हमारा है
जोहार चहुंवारा है
करारा है करारा है
तीस की मलाई, रास ना आई, उल्‍टी बही बयार
धरम पताका, बम धमाका, सबकुछ हुआ बेकार।
और अब
गालि‍यों ने तारा है
करारा है करारा है
क्‍या घुमाके मारा है
करारा है करारा है

No comments: