Saturday, March 31, 2018

आओ ऐसे आओ जैसे आए ही न थे

1
उस दुनिया में- 

जाओ ऐसे जाओ
जैसे जाता है जीवन
आओ ऐसे आओ
जैसे आती है हर सांस
जाओ ऐसे जाओ
जैसे जाता है हर सुख
आओ ऐसे आओ
जैसे आती है बरसात
जाओ ऐसे जाओ
जैसे जाती है हर रात
आओ ऐसे आओ
जैसे आता है हर दिन

2
इस दुनिया में- 

जाओ ऐसे जाओ
जैसे जाती है बिजली
आओ ऐसे आओ
जैसे आती है बिजली
जाओ ऐसे जाओ
जैसे जाता है पानी
आओ ऐसे आओ
जैसे आता है पानी
जाओ ऐसे जाओ
जैसे लगता है कर्फ्यू
आओ ऐसे आओ
जैसे लगता है कर्फ्यू

3
जाने किस दुनिया में-

जाओ ऐसे जाओ
फिर वापस ना आओ
आओ ऐसे आओ
आते ही फिर से जाओ
जाओ ऐसे जाओ
जैसे जाना होता है
आओ ऐसे आओ
जैसे जाना होता है
जाओ ऐसे जाओ
जैसे आए ही न थे
आओ ऐसे आओ
जैसे आए ही न थे।

कार्ड बांस बल्ली- सब डाली का है।

No comments: