A Certificate
कॉमरेड, आप ज्यादा कट्टर हैं।
कॉमरेड, आप कम कट्टर हैं।
कॉमरेड, आप कॉमरेड नहीं हैं।
कॉमरेड, आप कॉमरेड होते हुए भी हिंदुस्तानी कॉमरेड नहीं हैं।
कॉमरेड, कॉमरेडों की नस्ल कुछ दूसरी ही होती है।
कॉमरेड, आप कॉमरेडों की नस्ल के नहीं लगते।
कॉमरेड, आप वामपंथी नहीं हैं।
कॉमरेड, आप ढके छुपे संघी हैं।
कॉमरेड, आपके पास हमारा लाल कार्ड नहीं है।
कॉमरेड, बगैर लाल कार्ड के कोई कॉमरेड नहीं हो सकता।
कॉमरेड, आप प्रतिक्रांतिकारी हो चुके हैं।
कॉमरेड, आपकी जगह इतिहास के कूड़ेदान में होगी।
कॉमरेड, आपने पूंजी नहीं पढ़ी।
कॉमरेड, आप द्वंदात्मक भौतिकवाद नहीं जानते।
कॉमरेड, आप अध्यात्म कैसे पढ़ सकते हैं।
कॉमरेड, आप धर्म ईश्वर मानने वालों से बात कैसे कर सकते हैं।
कॉमरेड, आप जाति पर बात नहीं कर सकते।
कॉमरेड आप जाति जनित समस्याओं पर जाति को कोस नहीं सकते।
कॉमरेड, बेसिकली आप एक गधे हैं।
कॉमरेड, आप बर्नस्टीन, काउत्स्की, मार्तोव, मार्तीनोव, त्रात्स्की , अलब्राउडर, टीटो, ख्रुश्चोव हैं।
कॉमरेड, आप जनता की क्रांति की आकांक्षाओं को पूरा करने में संघी बन गए।
कॉमरेड, आपके पूंछ क्यूं नहीं है?
कॉमरेड, ......
(पाठकगण कॉमरेड की जगह पथ प्रचालक या संघ संचालक भी भर सकते हैं।)
कॉमरेड, आप कम कट्टर हैं।
कॉमरेड, आप कॉमरेड नहीं हैं।
कॉमरेड, आप कॉमरेड होते हुए भी हिंदुस्तानी कॉमरेड नहीं हैं।
कॉमरेड, कॉमरेडों की नस्ल कुछ दूसरी ही होती है।
कॉमरेड, आप कॉमरेडों की नस्ल के नहीं लगते।
कॉमरेड, आप वामपंथी नहीं हैं।
कॉमरेड, आप ढके छुपे संघी हैं।
कॉमरेड, आपके पास हमारा लाल कार्ड नहीं है।
कॉमरेड, बगैर लाल कार्ड के कोई कॉमरेड नहीं हो सकता।
कॉमरेड, आप प्रतिक्रांतिकारी हो चुके हैं।
कॉमरेड, आपकी जगह इतिहास के कूड़ेदान में होगी।
कॉमरेड, आपने पूंजी नहीं पढ़ी।
कॉमरेड, आप द्वंदात्मक भौतिकवाद नहीं जानते।
कॉमरेड, आप अध्यात्म कैसे पढ़ सकते हैं।
कॉमरेड, आप धर्म ईश्वर मानने वालों से बात कैसे कर सकते हैं।
कॉमरेड, आप जाति पर बात नहीं कर सकते।
कॉमरेड आप जाति जनित समस्याओं पर जाति को कोस नहीं सकते।
कॉमरेड, बेसिकली आप एक गधे हैं।
कॉमरेड, आप बर्नस्टीन, काउत्स्की, मार्तोव, मार्तीनोव, त्रात्स्की , अलब्राउडर, टीटो, ख्रुश्चोव हैं।
कॉमरेड, आप जनता की क्रांति की आकांक्षाओं को पूरा करने में संघी बन गए।
कॉमरेड, आपके पूंछ क्यूं नहीं है?
कॉमरेड, ......
(पाठकगण कॉमरेड की जगह पथ प्रचालक या संघ संचालक भी भर सकते हैं।)