संविधान पर हमला
संविधान पर हमला
दो हफ्ते तक नगर पालिका का चक्कर लगाने के बाद
कलंदर का बीपीएल कार्ड जब नहीं बना,
और जब परसों रात से उसकी रसोई से धुंआ भी नहीं उठा,
और जब भूख से चौकड़ी करने लगी अंतड़ियां
तो कलंदर ने नगर पालिका पर
हमला कर दिया।
हमले में कलंदर ने इस्तेमाल किए कुछ पत्थर
नेता जी के बैनर से निकला डंडा और
और कुछ भी नहीं।
उसके एक हाथ में पत्थर था दूसरे में डंडा
इतना देखते ही चार चौकीदार,
जो गेट के पीछे बने पार्क में खैनी खा रहे थे,
उनने कलंदर को दबोचा।
कलंदर की पेशी मजिस्ट्रेट के सामने हुई,
मजिस्ट्रेट ने माना कि यह हमला
भारतीय संविधान पर हुआ।
कलंदर को सजा सुनाई गई,
नहीं नहीं, फांसी की नहीं सुनाई गई।
बस एक महीने की जेल।
कलंदर खुश हुआ कि उसे जेल हुई
अब भरपेट खाना तो मिलेगा।